ताजा पोस्ट

एक लाख 40 हजार करोड़ का रेल बजट

ByNI Desk,
Share
एक लाख 40 हजार करोड़ का रेल बजट
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में भारतीय रेलवे के लिए एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा का प्रावधान किया। उन्होंने अगले तीन वर्ष में चार सौ वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगा। वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष में दो हजार किलोमीटर रेल लाइन बिछाने की भी घोषणा की। मंगलवार को बजट पेश करते हुए उन्होंने देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान के तहत सड़क, रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाहों और सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी खर्च का ऐलान किया। Railway budget nirmala sitharaman Read also कंगाली छुपा कंगाली लाने वाला बजट! रेल मंत्रालय को मंगलवार को केंद्रीय बजट में 1,40,367.13 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। यह पिछले वित्त वर्ष के संशोधित बजट से 20,311 करोड़ रुपए ज्यादा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में कहा कि भारत अगले तीन साल में चार सौ नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि पोस्ट और रेलवे के एकीकरण से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक समाधान आएंगे। इसके अलावा सरकार का फोकस मेट्रो विस्तार और दो हजार किलोमीटर का रेल नेटवर्क फैलाने पर है। साथ ही रेलवे छोटे किसानों और लघु व मझोले उद्यम यानी एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा। वित्त मंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, डीएफसी के लिए भी 15,710.44 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिनकी संपत्ति को संचालन और रख-रखाव के लिए रेलवे द्वारा मॉनेटाइज किया जाएगा।
Published

और पढ़ें