ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र में रेलवे का फुट ओवरब्रिज गिरा

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र में रेलवे का फुट ओवरब्रिज गिरा
नागपुर। गुजरात के मोरबी में पुल गिरने के बाद अब महाराष्ट्र के नागपुर में एक रेलवे ओवरब्रिज गिर गया। इसका एक हिस्सा रविवार को गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए बनाया गया यह पुल 60 फीट ऊंचा है और इसका एक हिस्सा गिरने से कई लोग  पुल पर से सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। रलवे की ओर से सिर्फ चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है और बताया जा रहा है कि आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने घायलों को ट्रैक से उठाया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। हादसा तेलंगाना की ओर जाने वाले रास्ते पर बल्लार शाह स्टेशन पर शाम करीब पांच बजे हुई।
Published

और पढ़ें