नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मई के महीने में बारिश की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है। कई हिस्सों में बारिश के साथ साथ आंधी भी आई। दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को लगातार चौथे दिन बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में बुधवार को बारिश हुई है और इनमें से कुछ राज्यों में गुरुवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित कुछ राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर भारी निम्न दबाव बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान के आसर बन सकते हैं।
गरतलब है कि पिछले चार सालों से मई का महीना बंगाल के लिए चक्रवात का महीना रहा है, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान होता रहा है। बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर भारी निम्न दबाव बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवात बन सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश और आंधी तूफान के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से हवाएं गर्म होकर ऊपर नहीं उठ पा रहीं। इसकी वजह से समुद्र तल पर निम्न दबाव बना हुआ है। यह निम्न दबाव आगामी शनिवार को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का रूप ले सकता है।