जयपुर | Rajasthan Board 5th and 8th Time Table: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय और तारीख को बदल दिया है। इसका कारण राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को बताया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि, बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का समय दोपहर से बदल कर अब सुबह का कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत, सगाई दस्तूर कर लौट रहे थे वापस
पांचवीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल – Rajasthan 5th Board Exam Date and Time
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए टाइम टेबल के अनुसार, पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब सुबह 7ः30 बजे से 10ः30 बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा ये परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई तक होंगी। इससे पहले ये 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होनी थी।
ये भी पढ़ें:- महंगाई से भभक रही रसोई! PNG के दामों में 4.25 रुपये का इजाफा, जानें ताजा भाव
आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल – Rajasthan 8th Board Exam Date and Time
आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक रहेगा। इसी के साथ आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 17 अप्रैल से 17 मई 2022 तक चलेंगी। बता दें कि, इससे पहले ये परीक्षाएं 16 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होनी थी।
रविवार को भी होंगी परीक्षाएं
Rajasthan Board 5th and 8th Time Table: संशोधित टाइम टेबल के अनुसार, रविवार को भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2ः00 बजे से शाम 4ः30 बजे तक का था, लेकिन गर्मी को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है।
ये भी पढ़ें:- UP के कुशीनगर में नारायणी नदी में नाव पलटी, 9 महिलाओं समेत 10 लोग डूबे, 3 की मौत, देवदूत बन कर आए मछूआरे