रियल पालिटिक्स

Rajasthan Cabinet Reshuffle को लेकर ये नई बात आई सामने, पायलट खेमे के कई विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

Byदिनेश सैनी,
Share
Rajasthan Cabinet Reshuffle को लेकर ये नई बात आई सामने, पायलट खेमे के कई विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद
जयपुर | Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में भी अब पंजाब की तरह कांग्रेस सरकार मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई का भी अब जल्द ही अंत होने की संभावना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर है। ये मंत्रिमंडल विस्तार 15 से 20 नवंबर के बीच किया जा सकता है। कांग्रेस आलाकमानों ने अब राज्य में बड़ा परिवर्तन करने के संकेत दिए हैं। ashok Gehlot sonia gandhi ये भी पढ़ें:- केन्द्र सरकार और अकाली दल पर CM Channi का हमला, कहा- अकाली दल गद्दार पार्टी, BJP से मिल कर रही साजिश ‘एक नेता, एक पद’ के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार  Rajasthan Cabinet Reshuffle:  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार ‘एक नेता, एक पद’ के फॉर्मूला के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इस फॉर्मूले के अनुसार तीन वरिष्ठ नेताओं पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, सीमए अशोक गहलोत बुधवार को ही दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के साथ लंबी बैठक कर के लौटे हैं। ये भी पढ़ें:- MP कांग्रेस विधायक के बेटे ने रिवाॅल्वर से खुद को मारी गोली, दोस्तों को मैसेज भेजकर, कहा- मैं जा रहा हूं Rajasthan Cabinet Expansion पायलट खेमे के कई विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद Rajasthan Political Crisis: करीब डेढ साल से सीएम गहलोत सरकार से नाराज चल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों का पद पाने का इंतजार भी अब खत्म हो जाएगा। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट के 5 से 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। बता दें कि, सचिन पायलट ने भी संगठन महासचिव केसी वेणु गोपाल से मुलाकात की थी। इससे पहले भी पायलट प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने पार्टी के आलाकमानों से वादों को पूरा करने की अपील की है। गौरतलब है कि, राजस्थान में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट बन गए हैं। ये भी पढ़ें:- UP Election 2022 : यूपी में योगी सरकार की नींव हिलाना प्रियंका गांधी के लिए नहीं होगा आसान…
Published

और पढ़ें