ताजा पोस्ट

Rajasthan : सीएम गहलोत बोले- भारत को श्रीलंका के रास्ते में ले जाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार...

ByNI Desk,
Share
Rajasthan : सीएम गहलोत बोले- भारत को श्रीलंका के रास्ते में ले जाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार...
जयपुर | CM Gehlot On BJP : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर बड़ा हामला किया है. उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार भारत को श्रीलंका की ही दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही है. श्री गहलोत ने कहा कि एक समय में वहां भी जहां राष्ट्रवाद और अल्पसंख्यक विरोध के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाया गया था. अब इन कारणों से वहीं के लोगों को जरूरत के सामान के लिए भी मेहनत करनी पड़ रही है. सीएम ने ट्वीट कर अपनी बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा क श्रीलंका में आज लोगों के पास खाना नहीं क्योंकि वहां भी राष्ट्रवाद और अल्पसंख्यक विरोध के नाम पर ध्यान भटकाया गया. ऐसी ही दिशा में भारत को ले जाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार.

भाजपा का कर देंगे सूपड़ा साफ

CM Gehlot On BJP : सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा को यह भरोसा हो गया है कि कितनी भी महंगाई बढ़ जाए पर धार्मिक ध्रुवीकरण से वह चुनाव जीत लेंगे. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि लेकिन आप सब तैयारी कर लें. 2023 में राजस्थान में और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देकर राजस्थान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है. नेहरू-गांधी परिवार के प्रति देशवासियों का विश्वास भी देशभक्ति के लिये गांधी परिवार के त्याग के कारण ही है. इसे भी पढें- किस्मत मेहरबान तो बंदा पहलवान

आजादी के लिए 10 साल जेल में रहे नेहरू

CM Gehlot On BJP : श्री गहलोत ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी के लिए 10 साल से अधिक समय जेलों में बंद रहे. इन्दिरा गांधी युवावस्था में आजादी की लड़ाई में जेल गईं. यदि कांग्रेस पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के नेतृत्व में विश्वास करती है, तो प्रधानमंत्री का इस पर कटाक्ष पद की गरिमा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 से पहले कहती थी- बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. भाजपा के राज में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सब्जी, तेल, कपड़े, दूध, दवा, मोबाइल- टीवी रिचार्ज, हाईवे का टोल टैक्स सब महंगा हो गया है. इसे भी पढें-बिहार में शराब पीकर पकड़े जाने पर ‘अंगूठा’ खोल देगा सब ‘पोल’, नहीं बच पाएंगे पुलिस से
Published

और पढ़ें