ताजा पोस्ट

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना विस्फोट जारी, 24 घंटे में मिले 12201 नए संक्रमित, 64 लोगों की गई जान

ByNI Desk,
Share
Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना विस्फोट जारी, 24 घंटे में मिले 12201 नए संक्रमित, 64 लोगों की गई जान
जयपुर। Rajasthan Corona Update : राजस्थान में गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। बल्कि दिनों दिन नए कोरोना पाॅजिटिवों और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के चलते रज्य में मंगलवार को एक दिन में 64 लोगों की मौत हो गई है। एक बार फिर से सर्वाधिक 17 मौते जोधपुर में हुई है। अब कोटा जिले में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है यहां 10 लोगों की मौत सामने आई है। राज्य में रिकॉर्ड 12201 नए कोरोना संक्रमित मिले है। ऐसे में राज्य में कोरोना के 85571 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति देने के निर्णय के मद्देनजर अब टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में राज्यों में टीका वितरण के लिए एक तर्कसंगत और पारदर्शी रणनीति की आशा करते हैं। यह भी पढ़ें:- राजस्थान में जरूरी सेवा देने वालों को लगेगी वैक्सीन राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर जारी है। यहां हर दिन नए रिकाॅर्ड कायम हो रहे हैं। जयपुर में 1875 नए कोरोना संक्रमित सामने है। वहीं जोधपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ना लगातार जारी है यहां 1547 नए पाॅजिटिव मिले हैं। इसके अलावा कोटा में 1382, उदयपुर 932, अलवर 650, भीलवाड़ा 475, अजमेर 439, बीकानेर 401, धौलपुर 202, चित्तौडगढ़ 214, सीकर 288, डूंगरपुर 355, राजसमंद 251, सिरोही 475, प्रतापगढ़ 93, दौसा 244, बारां 255, पाली 340, सवाई माधोपुर 106, झालावाड़ 123, झुंझुनूं 138, भरतपुर 90, नागौर 185, श्रीगंगानगर 28, चूरू 205, करौली 100, जालोर 65, हनुमानगढ़ 141, टोंक 175, बाड़मेर 110, बांसवाड़ा 120, जैसलमेर 65, बूंदी से 134 नए संक्रमित सामने आए हैं। यह भी पढ़ें:- Corona Update : बाहरी राज्यों से Rajasthan आने वाले लोग सावधान, Web Portal पर सूचनाएं डालनी होंगी अनिवार्य, ये रहा Link वहीं अगर राज्य में मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो बीते 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें सबसे ज्यादा 17 मौतंे जोधपुर में हुई है। इसके अलावा अजमेर में 1, अलवर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 2, चूरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में 2, जयपुर में 9, झालाावाड़ में 1, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 17, कोटा में 10, नागौर में 1, पाली में 1, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 1, टोंक में एक और उदयपुर में 7 लोगों की मौत दर्ज की गई।
Published

और पढ़ें