ताजा पोस्ट

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत, वहीं 16,487 नए मामले आए सामने

ByNI Desk,
Share
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत, वहीं 16,487 नए मामले आए सामने
जयपुर। Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मई महीने में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों ( COVID 19 Patients ) की संख्या में सोमवार को राहत मिली हैं. राजधानी जयपुर में भी कोरोना केस ( Corona Case ) में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर 16 हजार 487 नए मामले सामने आए हैं और 160 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजधानी जयपुर में सोमवार को 2918 केस रेकॉर्ड किए गए हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में सोमवार को 61 मौत हुई। जयपुर में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 147640 पहुंच गई है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 1237 पर आ गया है। वहीं जयपुर में 49079 एक्टिव केस हैं। यह भी पढ़ेंः- Corona Alert: खुद से ना बने डॉक्टर बिना डॉक्टरी सलाह के ऑक्सीजन लेना कर सकते है आपको और बीमार राज्य में सर्वाधिक कोरोना के नए केस राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में बीते 24 घंटे में 2918 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, अलवर में 906, अजमेर में 402, बांसवाड़ा में 160, बारा में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चितौड़गढ़ में 605, चूरू में 503, दोसा में 339, धौलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, गंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 396, जालौर में 121, झालावाड़ में 283, झुंझुनू में 240, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 435, सवाई माधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178 पॉजिटिव केस आए हैं. ये भी पढ़ें - Corona Alert: रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं, कोरोना बांट रहे हैं ये सरकारी अस्पताल ! जान पर खेल कर परिजनों के लिए 3 दिनों से खड़े हैं लोग  राजस्थान में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सबसे अधिक मौतें जयपुर में 61, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी में1 चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7,73,194 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 5,825 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 13,499 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के 2,03017 एक्टिव केस हैं.
Published

और पढ़ें