ताजा पोस्ट

Rajasthan Corona Update : राजस्थान के दो जिलों में कोरोना से मौतों का तांडव, बीते 24 घंटे में सामने आए 14468 नए पॉजिटिव मामले

ByNI Desk,
Share
Rajasthan Corona Update : राजस्थान के दो जिलों में कोरोना से मौतों का तांडव, बीते 24 घंटे में सामने आए 14468 नए पॉजिटिव मामले
जयपुर। Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण (COVID 19) का कहर लगातार जारी है। गुरूवार को राज्य के दो जिलों जयपुर और जोधपुर में कोरोना से मौत का तांडव देखने को मिला। यहां एक ही दिन में दोनों जिलों में कुल 21 मौतें दर्ज की गई। राज्य में बीते 24 घंट में 14468 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और कोरोना से 59 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अस्पतालों में मरीजों का भार बढ़ने से बैड से लेकर ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी लगातार देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें:- Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की सीएम गहलोत से अपील, सियासी बयानबाजी छोड़ राज्य में शुरू करे फ्री वैक्सीनेशन राज्य में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या107157 पहुंच गई है। गुरुवार को सिर्फ 3618 मरीज ही रिकवर हो पाए। यह भी पढ़ें:-Covid-19 Pandemic : 2021 में कोरोना वायरस लौटा है दुगनी ताकत के साथ, जानें कुछ महत्वपुर्ण बातें राजधानी जयपुर में कोरोना का ब्लास्ट लगातार जारी है। हालांकि बुधवार की अपेक्षा यहां गुरूवार को नए मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है। बीत 24 घंटे में जयपुर में 2317 नए केस सामने आए। वहीं जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर 623, भीलवाड़ा 602, बीकानेर 333 , सिरोही 281, चूरू 350, सवाई माधोपुर 133, सीकर 395, अजमेर 623, डूंगरपुर 287, राजसमंद 306, दौसा 301, बारां 292, चित्तौडगढ़ 270, झालावाड़ 149, बांसवाड़ा 235, बाड़मेर 333, हनुमानगढ़ 127, धौलपुर 148, पाली 345,टोंक 216, भरतपुर 132, श्रीगंगानगर 160, नागौर 168, करौली 164, जालोर 115, बूंदी 127, झुंझुनूं 49, जैसलमेर 106, प्रतापगढ़ में 85 नए संक्रमित मिले हैं। यह भी पढ़ें:- राजस्थान : राज्यपाल कलराज मिश्र ने उद्योगपतियों और फैक्ट्री मालिकों से श्रमिकों के प्रति मानवीय व्यवहार रखने की अपील की.. राजस्थान में बीत 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11 मौते जयपुर में और 10 मौते जोधपुर में दर्ज की गई। इनके अलावा कोटा में 6, उदयपुर में 5, बीकानेर 3, चित्तौड़गढ़ 3, सवाईमाधोपुर 2, सीकर 2, नागौर 2, झुंझुनूं 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 2, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Published

और पढ़ें