ताजा पोस्ट

Rajasthan में अब जाकर काबू में आया Covid 19, 33 में से सिर्फ 5 जिलों में मिले 11 नए पॉजिटिव

Share
Rajasthan में अब जाकर काबू में आया Covid 19, 33 में से सिर्फ 5 जिलों में मिले 11 नए पॉजिटिव
Rajasthan में 33 में से सिर्फ 5 जिलों में मिले नए पॉजिटिव जयपुर | Rajasthan Covid 19 : राजस्था में कोरोना संक्रमण से राहत की खबर है। अब यहां कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से काबू में दिख रही है। प्रदेश में सोमवार को 33 जिलों में से सिर्फ 5 जिलों में नए संक्रमित सामने आए हैं जिनमें भी मरीजों की संख्या नगण्य है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 11 नए पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। जबकि एक भी मौत सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें :- Pakistan के प्रधानमंत्री कर रहे तालिबान की तारीफ! बच्चों को दे रहे गुलामी की जंजीरें तोड़ने की शिक्षा राजस्थान में कोरोना की ऐसी है स्थिति - राज्य में एक्टिव केस 180 - अबतक मिले कुल मरीजों की संख्या 953954 - अबतक हुई कुल मौतें 8954 - अबतक रिकवर हुए कुल मरीज 944820 Rajasthan Corona Update ये भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में अब इस जिले का नाम बदलने के तैयारी! जिला पंचायत की बैठक में ये नाम आया सामने सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर में राजस्थान में बीते दिन कोरोना 11 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 4 मामले मिले हैं। इसके अलावा सवाईमाधोपुर में 3, अलवर 2, सीकर और झालावाड़ में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। ये भी पढ़ें :- ‘जीत गया भारत’ : रूट का दिल गया टूट, इंडिया ने इंग्लैंड को किया निस्तेनाबूत, रोमांचक मुकाबले में 151 रन से हराया वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में लगातर बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में डेल्टा वैरिएंट की मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के 10 मरीज सामने आए, जिसके बाद यहां इनकी संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है। इस दौरान राज्य में डेल्टा वैरिएंट से पांच लोगों की मौत अबतक हो चुकी है। महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के जो मरीज सामने आए हैं उनमें से 10 को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके थे, जबकि 12 लोगों ने सिंगल डोज लगवाया था। एक और चिंता की बात ये हैं कि इनमें नौ बच्चे भी इस वैरिएंट की चपेट में है। ये भी पढ़ें :-
Published

और पढ़ें