जयपुर | Rajasthan Covid 19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से रविवार को चार लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नये मामले राजधानी जयपुर में 19 और इसके बाद अलवर में 13 दर्ज किए हैं। ऐसे में राज्य में कुल कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 9,52,734 पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें:- देशभर में एक दिन में 43 हजार नए Covid 19 Positive केस, तीसरी लहर की आशंका ने बढ़ाई राज्यों की चिंता
राज्य में अब तक 8,938 लोगों की मौत
Rajasthan Covid 19 Update: स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, अलवर, उदयपुर और नागौर में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,938 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 147 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 1180 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें:- CoWIN Global Conclave: कोविन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी
इन जिलों में मिले नए संक्रमित
इसी के साथ राज्य में रविवार को जयपुर में 19, अलवर में 13, बीकानेर में 9, सिरोही-टोंक में 4-4, झुंझूनूं 3, अजमेर-चूरू-हनुमानगढ़-जोधपुर-नागौर-सवाईमाधोपुर-उदयपुर में 2-2 और सीकर-करौली-श्रीगंगानगर-दौसा-भरतपुर में एक-एक नया संक्रमित सामने आया है।
ये भी पढ़ें:- Corona Update: एक्टिव केस पांच लाख से नीचे
बार-बार धीमी पड़ रही टीकाकरण की गति
राज्य में टीकाकरण की गति बार-बार धीमी पड़ रही है। अगर ऐसा रहा तो ये डेल्टा प्लस को और तीसरी लहर को फैलाने में सहायक भी हो सकती है। क्योंकि कोरोना से बचने के दो ही तरीके हैं, इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तो दूसरा टीकाकरण। ऐसे में कोरोना से लडने के लिए सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण ही है। यदि उसकी चाल धीमी होगी तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार को टीकाकरण को हर हाल में बढ़ाना होगा।