धर्म कर्म

Rajasthan में तीसरी लहर का खौफ! 15 अगस्त से डिग्गी कल्याणजी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद

Share
Rajasthan में तीसरी लहर का खौफ! 15 अगस्त से डिग्गी कल्याणजी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद
जयपुर | Rajasthan Diggi Kalyanji Temple: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी कल्याणधणी मन्दिर को 15 से 22 अगस्त तक आम श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया गया है। सावनमास की पूर्णिमा एवं पद यात्राओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ये फैसला लिया गया है। ये भी पढ़ें :- Jammu में आतंकियों का दुस्साहस! BJP नेता के घर में ग्रेनेड से हमला, भतीजे की मौत, 4 घायल, गूंज उठा पूरा इलाका जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के बाद उपखण्ड अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार, मन्दिर के पट 15 अगस्त से बंद रहेंगे। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जैन बताया कि, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार डिग्गी पदयात्रा व पूर्णिमा के दौरान होने वाले दर्शनार्थियों के जमावड़े को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ये फैसला लिया गया है। ये भी पढ़ें :- Kerala में जारी कोरोना का कहर! 24 घंटे में 21 हजार के पार नए केस, नए वैरिएंट को लेकर सामने आई ये बात मंदिर में जारी रहेगी भगवान की सेवा-पूजा Rajasthan Diggi Kalyanji Temple: मंदिर के पट बंद रहने के दौरान भी सेवारत पुजारी भगवान की सेवा-पूजा व आरती सम्बन्धी सभी कार्य पहले की तरह ही कर सकेंगे। हालांकि आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होगा। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान भी कोविड 19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। ये भी पढ़ें :- Corona update: कोरोना से फिर हाहाकार, दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा औसतन 10 हजार से ऊपर बता दें कि, डिग्गी कल्याणधणी जी का मंदिर राजस्थान का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर से भक्तों की गहरी आस्था है। यहां राजस्थान के अलावा भी अन्य राज्यों से श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए आते हैं। यहां हर वर्ष सावन मास में मेला भरता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पद यात्राएं लेकर भगवान के द्वार पहुंचते हैं। पद यात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं को रास्तेभर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाता है। उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं लोगों द्वारा की जाती है।
Published

और पढ़ें