ताजा पोस्ट

Rajasthan में Punjab वाला सियासी खेला! हो सकता है कुछ भी, Rahul-Priyanka से मिले Sachin Pilot, आज कांग्रेस की अहम बैठक

Byदिनेश सैनी,
Share
Rajasthan में Punjab वाला सियासी खेला! हो सकता है कुछ भी, Rahul-Priyanka से मिले Sachin Pilot, आज कांग्रेस की अहम बैठक
जयपुर | Rajasthan Political Battle : राजस्थान में भी पंजाब वाला सियासी खेला होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही सियासी जंग के बीच राजस्थान की राजनीति एक साल से भी ज्यादा समय से उबल रही है। ऐसे में गरमाई राजस्थान की राजनीति भी कहीं नया मोड़ न ले ले इसी का डर कांग्रेस के आलाकमानों को सताने लगा है। इसी के चलते कांग्रेस ने आज शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन समेत कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। इस बैठक में कई बड़े फैसले होने की संभावना जताई जा रही है। Rajasthan Cabinet Expansion ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने बताया कि आने वाले समय में भारत-अमेरिका की साझेदारी 5T होगी, जानें क्या है 5T दिख रहा पंजाब जैसा असर, हो सकता है कुछ भी राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के विरूद्ध बगावती तेवर दिखा चुके सचिन पायलट शुक्रवार को मंत्री रघु शर्मा के साथ दिल्ली पहुंचे और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul-Priyanka) के साथ बैठक की। सचिन पायलट ने इससे पहले कल जयपुर में स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की थी। बता दें कि राजस्थान में भी अब मुख्यमंत्री बदलने की मांग जोर पकड़ रही है और सचिन पायलट के समर्थक अब पायलट को सीएम बनाने पर कांग्रेस पर दवाब डाल रहे रहे हैं। Political Battle in Rajasthan ये भी पढ़ें :- PM Modi का Biden ने किया गर्मजोशी से स्वागत, हिल गए कई देश दोनों दिग्गजों की मुलाकात देखकर सचिन पायलट को सौंपी जाए राजस्थान की कमान गहलोत सरकार से नाराज चल रहे सचिन पायलट समर्थकों ने अब मांग उठाई है कि राजस्थान में सरकार की कमान सचिन पायलट को सौंपी जाए। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पायलट के करीबी राजेंद्र चौधरी ने हाल ही में बयान दिया था कि सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि राज्य की जनता भी चाहती है कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए। ये भी पढ़ें :- Punjab Political Drama: राहुल और प्रियंका ने दिल्ली से नवजोत सिंह सिद्धू को लौटाया खाली हाथ, नहीं दिया मिलने का समय CM Gahlot's health unwell : गहलोत समर्थकों ने भी पायलट के खिलाफ खोला मोर्चा राजस्थान की राजनीति में भी भूचाल आ सकता है। क्योंकि, सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थकों के मुख्यमंत्री बदलने की मांग के बाद अशोक गहलोत गुट भी सक्रिय हो गया हैं। गहलोत गुट का कहना है कि राजस्थान में गहलोत का विकल्प पायलट नहीं हो सकते। यहां तक कि कई गहलोत समर्थकों ने तो पायलट को ये तक नसीहत दे दी है कि, अगर पार्टी में रहना है तो पार्टी जहां कहे वहीं चले जाएं।
Published

और पढ़ें