ताजा पोस्ट

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में अब दूसरे विधायक ने बुलंद की आवाज, कहा- पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका

ByNI Desk,
Share
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में अब दूसरे विधायक ने बुलंद की आवाज, कहा- पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका
जयपुर। Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में कोरोना और तूफान ताउते के बीच अब सियासी संकट भी बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ( Hemaram Choudhary ) के इस्तीफे के बाद अब पायलट कैंप के अन्य विधायक भी ताल ठोकने लगे हैं. खबरों के अनुसार, सियासी संकट में पायलट कैंप का साथ देने वाले चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ( Congress MLA Ved Solanki ) ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर कहा है कि वे ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता हैं. फिर भी उनके जैसे सीनियर नेता की बात तक आलाकमान सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर वो पार्टी से टूटते हैं तो यह पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. ये भी पढ़ें : - Political Crisis in Rajasthan: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा, Gehlot सरकार से चल रहे हैं नाराज! होनी चाहिए जांच आखिर क्यों किया ऐसा विधायक सोलंकी ने हेमाराम चौधरी के समर्थन में कहा कि कई बार अपनी पीड़ा बयां की है. हो सकता है कि उनके संयम का बांध अब टूट गया हो और इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया हो. विधायक सोलंकी ने आगे कहा कि पार्टी के आलाकमानों को उनके इस्तीफे की वजह जाननी चाहिए. उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाना चाहिए ताकि कांग्रेस को कोई नुकसान ना हो. पार्टी के लिए जी-जान लगाने वालों को जगह नहीं मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में देरी से विधायक सोलंकी भी सरकार से काफी नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में देरी क्यों हो रही है. विधायक सोलंकी ने कहा कि सरकार में अफसरशाही हावी है. कई मंत्रालय बिना मंत्रियों के ही चलाए जा रहे हैं. कोरोना काल में राजनीतिक नियुक्तियां तो हुई, लेकिन पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले लोगों को उनमें स्थान नहीं मिला. ये भी पढ़ें : - Rajasthan Politics Crisis: फिर से न सुलग जाए सियासी चिंगारी, राजस्थान में गरमाने लगा राजनीतिक माहौल! विधायक को मनाने की कवायद तेज, कल जयपुर आ सकते हैं हेमाराम खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी की नाराजगी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई हैं। इस्तीफे के बाद जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम चौधरी से फोन पर बात की है. इसकी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि हेमाराम चौधरी एक-दो दिन में जयपुर आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ से मुलाकात कर सकते हैं। विधायक के कल जयपुर पहुंचने की संभावना जताई गई है. हेमाराम से मुलाकत के लिए सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Govidn Singh Dotasara ) भी मौजूद रह सकते हैं. खबरों के अनुसार, हेमाराम चौधरी से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर है और उनकी मांगों पर जल्द विचार करके उनका निस्तारण किया जाने के आसार हैं।
Published

और पढ़ें