ताजा पोस्ट

राजीव गांधी के दोषियों को अच्छे फैसले की उम्मीद : पलानीस्वामी

ByNI Desk,
Share
राजीव गांधी के दोषियों को अच्छे फैसले की उम्मीद : पलानीस्वामी
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सातों दोषियों की रिहाई के लिए एक अच्छा और उचित फैसला लेंगे। राज्य विधान सभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता दुरईमुरुगन (द्रमुक) के बयान पर हस्तक्षेप करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्यपाल निश्चित तौर पर एक अच्छा निर्णय लेंगे। सितंबर 2018 में राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव में संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत दोषियों की रिहाई की सिफारिश की गयी थी। इससे पहले, बजट पर चर्चा को समाप्त करते हुए दुरईमुरुगन ने कहा कि वह राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के अनुसार की गयी सिफारिश पर राजभवन से जवाब मांगे। मंत्रिमंडल में दोषियों को रिहा करने की सिफारिश की गई थी। उनका कहना था कि सरकार अपनी सिफारिश पर जोर दे। विधि मंत्री सी. वी. षणमुगन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि शीर्ष न्यायालय ने कोई आदेश पारित नहीं किया है और केवल राज्य सरकार से इस मामले पर राजभवन की प्रतिक्रिया जानने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल की सिफारिश भेजने के अलावा राज्य सरकार राज्यपाल की शक्तियों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियमों के तहत अपना काम किया है और इस पर राज्यपाल को फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता जे. जयललिता की भी इच्छा थी कि दोषियों को रिहा किया जाए।
Published

और पढ़ें