ताजा पोस्ट

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ऐलान! COVID 19 महामारी से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी सेना और रक्षा संस्थान

ByNI Desk,
Share
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ऐलान! COVID 19 महामारी से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी सेना और रक्षा संस्थान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Cases in India) के तांडव को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज शनिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों और आयुध कारखाना बोर्ड के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को कोरोना वायरस (COVID 19) से संक्रमित आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दे दी गई है. सिंह ने यह भी कहा कि सशस्त्र बल और रक्षा मंत्रालय महामारी से निपटने के लिये नागरिक प्रशासनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह भी पढ़ें:-Nitin Patel Corona Positive : कोरोना पाॅजिटिव हुए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, कई कार्यक्रमों में Amit Shah के साथ आए नजर  राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग कर रहीं मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों के प्रयासों की समीक्षा बैठक की. इसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल की जा रही चिकित्सीय ऑक्सीजन का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने के लिए वायुसेना ने शुक्रवार से खाली ऑक्सीजन टैंकरों और कंटेनरों को देश के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सेना के तीनों अंगों के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय की अन्य इकाइयां भी विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सहयोग प्रदान कर रही हैं. यह भी पढ़ें:- Corona Vaccination: कीमतों को लेकर जारी बहस के बीच सिरम इंस्टीट्यूट ने कहा- मेडिकल ट्रीटमेंट से काफी कम है वैक्सीन की कीमत साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि डीआरडीओ दिल्ली हवाई अड्डे के निकट स्थित अपने सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में शनिवार शाम तक 250 और बिस्तरों का प्रबंध करेगा. इसके बाद अस्पताल में बिस्तरों की कुल संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी साथ गुजरात में 1,000 बिस्तरों वाले अस्पताल का संचालन शुरू हो चुका है. लखनऊ में कोविड-19 (COVID 19) उपचार प्रतिष्ठान का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है और पांच-छह दिन में उसका संचालन शुरू हो जाएगा. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अस्पताल का संचालन करेगा.
Published

और पढ़ें