नई दिल्ली | Rakesh Tikait Supreme Court : किसान आंदोलन को चलते हुए अब 1 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. इसी बीच अब किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर हाईवे हमने नहीं बल्कि पुलिस ने ब्लॉक कर रखा है. टिकट का कहना है कि यदि पुलिस आगे की बैरिकेडिंग हटा दें तो फिर गाड़ीयां आराम से बाहर निकल सकेंगी. उन्होंने कहा कि हम भी परेशान हैं लेकिन पुलिस हमारी बिल्कुल नहीं सुनती. उनका कहना है कि इस कारण हमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि पुलिस वाले ना रोके तो हम आगे दिल्ली क्यों चले जाएंगे जिससे सबको आसानी होगी. टिकैत ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सरकार इस संबंध में आकर उनसे बात करें और यथोचित समाधान निकाले.
हाईवे हमने नहीं पुलिस ने ब्लॉक कर रखा है। सिंघू बॉर्डर पर भी अंदर तक गाड़ियां चल रही हैं। आगे के बॉर्डर हटा दें तो गाड़ियां आगे निकल जाएंगी। हमें भी परेशानी है। वो रोक देंगे तो हम आगे दिल्ली चले जाएंगे। हम चाहते हैं सरकार हमसे बात करके इसका समाधान करे: किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/AxCJx3ec66
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी टिप्पणी
Rakesh Tikait Supreme Court : बता दें कि इस पूरे मामले पर आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई करते हुए टिप्पणी की थी. आंदोलन कर रहे हैं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आपने दिल्ली का गला घोटा हुआ है. और अब आप चाहते हैं कि शहर के अंदर आकर प्रदर्शन करें यह कैसे संभव है. सुप्रीम कोर्ट के बाद राकेश टिकट का यह बयान अपने आप में बड़ा हो जाता है क्योंकि राकेश टिकैत ने किसानों को नहीं बल्कि पुलिस वालों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है.
इसे भी पढ़ें – AIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा- आने वाले आने वाले 6 से 8 सप्ताह अहम, जीवित रहे तो खूब त्योहार मना सकते हैं…
दिल्ली की 3 सीमाएं हैं ब्लॉक
Rakesh Tikait Supreme Court : बता दें कि किसान आंदोलन के कारण हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में अपना डेरा जमाया हुआ है. नोएडा से दिल्ली जाने वालों को तो इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कि 20 मिनट के सफर के लिए उन्हें 2 से 3 घंटे स्ट्रगल करना पड़ रहा है. इस प्रदर्शन के कारण व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. नोएडा में रहने वाली एक महिला की याचिका पर ही सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में उक्त टिप्पणी की थी.
इसे भी पढ़ें- 3 महीने से कम उम्र के गोद लिए बच्चे को ही दिया जाता है मैटरनिटी लीव – सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी नियमों पर केंद्र को नोटिस जारी..