nayaindia Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति आदिल के लिए कोर्ट से लगाई गुहार!
ताजा पोस्ट

राखी सावंत ने पति आदिल के लिए कोर्ट से लगाई गुहार! कहा- जज साहब….

ByNI Entertainment Desk,
Share
Rakhi Sawant
Instagram - viralbhayani

मुंबई | Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रस राखी सावंत बड़ी मुसीबत में फंसी हुई हैं। मां का निधन हो गया है, पति को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। ऐसे में अब वे अकेली ही अपने लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। खैर पति को पुलिस हिरासत में भिजवाने के राखी ने ही पुलिस में शिकायत की थी। अब पति आदिल खान को सलाखों के पीछे भेजने के लिए राखी ऐढ़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं।

राखी ने पति आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल तो भेज ही दिया है, लेकिन अभी भी वे शांत नहीं हुई हैं। अब राखी कोर्ट पहुंच गई है और जज साहब से गुहार लगा रही है। दरअसल, राखी की कोर्ट से गुहार है कि, उनके पति आदिल खान को किसी भी कीमत पर जमानत नहीं दी जाए। बता दें कि, राखी सावंत के पति आदिल खान जमानत के लिए लगातार कोशिश में लगे हुए हैं और राखी उन्हें जमानत नहीं होने देना चाहती हैं।

आदिल के खिलाफ जज से गुहार लगाने कोर्ट पहुंची राखी
कोर्ट पहुंची राखी ने मीडिया से कहा कि- मैं जज साहब से गुहार लगाने आई हूं कि, आदिल ने मेरे साथ अत्याचार किया है, क्रूरता की है, फ्रॉड किया है, ऐसे में उसे बेल न मिले। बता दें कि, राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया था कि आदिल ने उनके डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। राखी का आरोप है कि आदिल पहले से ही शादीशुदा है और ये बात उसने से छुपाई थी। इसी के आदिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है।

Rakhi Sawant: गौरतलब है कि, बिग बॉस मराठी 4 में राखी की आदिल के साथ पहली मुलाकात हुई थी। राखी के रितेश से अलग होने के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। जिसके बाद मैसूर के बिजनेसमैन आदिल खान को उन्होंने अपना पति बना लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें