ताजा पोस्ट

कोरोना से लड़ने को तैयार रैपिड एक्शन टास्क फोर्स

ByNI Desk,
Share
कोरोना से लड़ने को तैयार रैपिड एक्शन टास्क फोर्स
मुंगेर। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के मुंगेर जिले में ‘रैपिड एक्शन टास्क फोर्स‘ का गठन किया है । सिविल सर्जन डा0 पुरूषोत्तम कुमार ने आज बताया कि जिला मुख्यालय में आठ विभिन्न कोषांगों की स्थापना की है । सभी कोषांग युद्ध-स्तर पर काम कर रहे हैं । साथ ही, जिले के सभी प्रखंडों में जिला स्वास्थ्य विभाग ने ‘रैपिड एक्शन टास्क फोर्स’का गठन किया है । कुमार ने बताया कि जिले के हर प्रखंड में गठित रैपिड एक्शन टास्क फोर्स में एक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एक पारा-मेडिकल कर्मी, एक जीविका कार्यकर्ता, एक आशा कार्यकर्ता, एक ए0एन0एम0 और एक फर्माशिस्ट शामिल किए गए हैं । फोर्स को जिम्मेदारी दी गई है कि संभावित कोरोना मरीजों को सेल्फ-कारंटाइन में भेजकर उसका सफल उपचार करना और उनके ब्लड सैंपल को एकत्रित कर राज्य मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था करना है । सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना से लड़ने में जिले के 62 चिकित्सा-पदाधिकारी, 300 ए0एन0एम0 और 70 ए-ग्रेड नर्स और पारा-मेडिकल स्टाफ काम कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें