ताजा पोस्ट

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उखाड़ दिये ’कांग्रेस’ और ’आप’ के गिल्ले

ByNI Political,
Share
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उखाड़ दिये ’कांग्रेस’ और ’आप’ के गिल्ले
जामनगर |  Rivaba Jadeja Jamnagar Seat: गुजरात में मोदी की आंधी ने सभी विपक्षियों को उड़ा डाला है। गुजरात में अब हर ओर कमल ही कमल खिला नजर आ रहा है। गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस रही तीसरे स्थान पर Rivaba Jadeja Jamnagar Seat: टीम इंडिया ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने अपने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करसन करमूर को 40 हजार वोट के बड़े अंतर से मात दी है। जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे है। ये भी पढ़ें:- Gujarat Polls Result 2022: गुजरात में ओवैसी का दावा हुआ फुस्स! नोटा से भी कम मिले वोट तीन साल पहले भाजपा में हुई थी शामिल Rivaba Jadeja Jamnagar Seat: आपको बता दें कि, रिवाबा कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी रही हैं। रिवाबा जडेजा तीन साल पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। इसके बाद इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें जामनगर नॉर्थ सीट से उम्मीदवार बनाया था। जिसमें वे खरी उतरी और भाजपा को सीट दिला दी। ये भी पढ़ें:- पहाड़ों में भाजपा नहीं तोड़ पाई पुराना रिवाज, हिमाचल सीएम जयराम ने स्वीकारी हार रिवाबा को परिवार से ही मिली थी चुनौती इस चुनाव में रिवाबा को सबसे बड़ी चुनौती उनके परिवार से ही मिल रही थी। रविंद्र जडेजा के परिवार ने कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह के लिए वोट मांगे थे और कांग्रेस के लिए ही भरसक प्रचार किया था। रविंद्र जडेजा की बहन नैना और पिता अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह का समर्थन किया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला था। रवींद्र जडेजा की बहन नयनाब ने रिवाबा पर कई आरोप भी लगाए। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा का साथ नहीं छोड़ा और उनके कदम से कदम मिला कर उनके लिए चुनाव अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ये भी पढ़ें:- आजम खान की ’रामपुर’ सीट पर ’भाजपा’ का कब्जा, लेकिन खतौली…
Published

और पढ़ें