नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन (Chinese Smartphone ) कंपनी Realme आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 8 5G दोपहर 12.30 बजे लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है और फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. डिवाइस के कई फीचर्स इसके 4G वेरिएंट के समान ही हैं हालांकि, नए स्मार्टफोन में चिपसेट अलग होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस स्मार्टफोन को 14 से 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें :- Motorola ने भारत में लॉन्च किए जी सीरीज के दो नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स
ये सब होगा खास
Realme 8 5G स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा. इस शानदार फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.
ये भी पढ़ें :- 5000 mAH बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Oppo ए54 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कैमरा होगा ट्रिपल रियर
Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Samsung ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया Smart Monitor, जानें कीमत और खूबियां
होगी फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
ये भी पढ़ें :- इन दो कंपनियों के टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेशन, जानें क्या है इसके फायदे