ताजा पोस्ट

तीन साल में एफसीआरए के तहत 2214 एनजीओ का पंजीकरण

ByNI Desk,
Share
तीन साल में एफसीआरए के तहत 2214 एनजीओ का पंजीकरण
नई दिल्ली। पिछले तीन साल में धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक श्रेणियों में कुल 2214 गैरसरकारी संगठनों (एनजीओ) का पंजीकरण विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एफसीआरए के तहत साल 2017 में 1,011, साल 2018 में 520 और 2019 में 683 एनजीओ का पंजीकरण किया गया। राय ने बताया कि एफसीआरए के तहत एनजीओ का पंजीकरण तीन श्रेणियों धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक में किया जाता है।
Published

और पढ़ें