ताजा पोस्ट

देश में लगातार घट रहे COVID मरीज, 24 घंटों में सामने आये सिर्फ इतने नए मामले, Lockdown की बंदिशों से जनता को मिलने लगी राहत

Share
देश में लगातार घट रहे COVID मरीज, 24 घंटों में सामने आये सिर्फ इतने नए मामले, Lockdown की बंदिशों से जनता को मिलने लगी राहत
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) में लगातार हो रही गिरावट देश के लिए सुखद खबर है, वहीं अब देश के हर राज्य में लाॅकडाउन की बंदिशों से भी जनता को राहत मिलने लगी है। लगभग सभी राज्य धीरे-धीरे लाॅकडाउन (Lockdown) की पाबंदियों को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 636 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2427 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि इसी दौरान एक लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए हैं। यह दूसरी लहर शुरू होने के 61 दिन बाद सबसे कम मामले हैं। देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,01,609, रह गई है। वहीं अब तक हुए कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,71,59,180 और मृतकों की संख्या 3,49,186 हो गई है। इसी के साथ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 13 लाख 90 हजार 916 डोज लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 हो गया है। ये भी पढ़ें:- Pakistan में बड़ा हादसा, दो ट्रेनें आपस में टकराई, 30 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतक संख्या - महाराष्ट्र में अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12,557 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जबकि 233 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,00,130 तक जा पहुंच गई है। इसी के 24 घंटों के दौरान 14,433 मरीज ठीक भी हुए है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,85,527 रह गई है। - मध्यप्रदेश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 735 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,85,196 हो गई है। वहीं मरने वालों की कुल संख्या 8,337 हो गई है। - राजस्थान में रविवार को 904 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 25 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 946346 और कुल मौतों की संख्या 8656 हो गई है। राज्य में अभी 18575 कोरोना मरीजों का इलाज जारी हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में Corona से राहत, राज्य सरकार Unlock को लेकर आज ले सकती है बड़ा फैसला - उत्तराखंड में रविवार को 496 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 334024 हो चुकी है। - बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 920 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1,799 लोगों ने कोरोना को हराया है। बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 8,707 रह गई है। अब तक 6,99,028 संक्रमित मरीज इससे ठीक हो चुके हैं। - हरियाणा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,62,291 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 48 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,712 तक पहुंच गई है।  
Published

और पढ़ें