कारोबार

गैस सिलेंडर के दामों से झटके के बाद CNG-PNG की कीमतों में राहत

ByNI Business Desk,
Share
गैस सिलेंडर के दामों से झटके के बाद CNG-PNG की कीमतों में राहत
मुंबई | CNG PNG Price Updates: देश में लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल-गैस की बढ़ती कीमतों के बीच आज 1 अप्रैल 2022 को थोड़े राहत के छींटे भी दिए गए हैं। CNG-PNG उपभोक्ताओं को आज मामूली राहत देते हुए कंपनियों ने सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये और पीएनजी पर 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। बता दें कि, आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई इजाफा नहीं किया है। ये भी पढ़ें:- आज से गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा, आखिरकार इधर दे दिया महंगाई का झटका! महाराष्ट्र सरकार ने घटाया 3 फीसदी वैट CNG PNG Price Updates:  सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी का मुख्य कारण महाराष्ट्र सरकार द्वारा इन पर लगने वाला वैट घटाकर 3 फीसदी कर दिया है, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आई है। महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल से प्राकतिक गैस पर वैट में कटौती करते हुए 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है। नई कीमतों को आज से लागू कर दिया गया है। ये भी पढ़ें:- आज से आम जनता को लगेगा महंगाई का तगड़ा झटका, देश में बदल जाएंगे ये सब नियम CNG PNG Price Updates:  मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के खुदरा दाम में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है। अब मुंबई और उसके आसपास के शहरों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का खुदरा मूल्य 36 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो गया है। price of lpg cylinders ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी यहां दिया गया महंगाई का बड़ झटका वहीं दूसरी ओर, आज गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर आम जनता को महंगाई का झटका दिया है। 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक साथ 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है। इसका असर भी अब देश में बढ़ती महंगाई पर दिखाई देने वाला है। ये भी पढ़ें:- दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज भारत में भी नए मामलों में बढ़ोतरी, सामने आए 1335 केस
Published

और पढ़ें