ताजा पोस्ट

Corona Crisis: कोरोना संक्रमित बेटे के लिए बाप ने 40 हजार में लिया था रेमदेसीविर, डॉक्टर बोले इंजेक्शन में तो है ग्लूकोज

Share
Corona Crisis: कोरोना संक्रमित बेटे के लिए बाप ने 40 हजार में लिया था रेमदेसीविर, डॉक्टर बोले इंजेक्शन में तो है ग्लूकोज
Indore: देश में लगातार कोरोना कहर बरसा रहा है. कोरोना से होने वाली मौतों को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो कोरोना से संबंधित दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं और इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) शहर से सामने आया है जहां एक बाप ने अपने कोरोना से संक्रमित बेटे को बचाने के लिए एक व्यक्ति से रेमदेसीविर की के दो इंजेक्शन खरीदे थे.  लेकिन उस समय पिता का भी माथा थनक गया जब उसे ये पता चला कि इन इंजेक्शन में ग्लूकोज का पानी भरा हुआ है.

अस्पताल में ही दिया था कांटेक्ट नंबर

कोरोना संक्रमित के पिता गणेश राव ने बताया कि उनका बेटा ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में भर्ती था .  डॉक्टरों ने उन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करने को कहा था. काफी प्रयासों के बाद भी जब इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं हुई तो उनकी मुलाकात उज्जवल नाम की एक युवक से अस्पताल में ही हुई.  जहां उज्जवल ने सारी बातें सुनने के बाद अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि वह इंजेक्शन की व्यवस्था वह कर देगा.  इंजेक्शन के बदले आरोपी उज्जवल ने ₹20000 में 1 इंजेक्शन देने की बात कही. बाप भी बेटे की हालत को देखते हुए मान गया . इसे भी पढ़ें- Corona Effect: कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर मरने के लिए छोड़,  भाग निकले बेटा-बहू

डॉक्टर ने कहा ये ग्लूकोज है रेमडोसिविर नहीं

पिता ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए उज्जवल को कुल ₹40000 देकर दो इंजेक्शन ले लिए. गणेश राव जब इंजेक्शन लेकर अस्पताल पहुंचे तब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि इस इंजेक्शन में ग्लूकोज भरा हुआ है.  इसके बाद पिता गणेश राव ने आरोपी उज्जवल को सबक सिखाने का सोची. जिसके बाद आरोपी को फोन कर दो और इंजेक्शन मांगे.  जब इंजेक्शन देने आरोपी पहुंचा तो पिता ने आरोपी को पुलिस के सामने पकड़वा दिया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.  इसके साथ ही आरोपी से यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि इसके पहले उसने कितने लोगों के साथ ऐसी ठगी की है. इसे भी पढ़ें-  दिल्ली को मिली राहत, छतरपुर में आज से 500 बेड वाला राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर शुरू.. सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों संग किया जायजा
Published

और पढ़ें