ताजा पोस्ट

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध : गडकरी

ByNI Desk,
Share
सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध : गडकरी
भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष काफी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है और इनमें कमी लाए जाने के लिए राज्य सरकारें कदम उठाएं। गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश से जुड़ी ग्यारह हजार पांच सौ करोड़ रुपयों की लागत वाली 45 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये सड़कें लगभग 1361 किलोमीटर लंबी हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, अन्य मंत्री सांसद और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गडकरी ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है, जो ठीक नहीं है। केंद्र सरकार ने मौत के इन अाकड़ों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत राजमार्ग और अन्य मार्गों पर घुमावदार या मोड़ वाली सड़कों को सीधा करने का कार्य हाथ में लिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस दिशा में भी कार्य करने का अनुरोध किया और कहा कि इस कार्य के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त बजट प्रावधान किया है। गडकरी ने महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से यात्राओं के समय में कमी आएगी और राज्य का चहुंमुंखी विकास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने भविष्य में लगभग दस हजार करोड़ रुपयों की नयी परियोजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि इन पर भी शीघ्र कार्य होगा।
Published

और पढ़ें