ताजा पोस्ट

आरक्षण भाजपा, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ: राहुल गांधी

ByNI Desk,
Share
आरक्षण भाजपा, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर पदोन्नति में आरक्षण को लेकर जोरदार हमला किया। राहुल गांधी ने यह हमला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद किया, जिसमें कोर्ट ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का दावा करना मौलिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और मोदी सरकार देश के सभी संस्थानों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण भाजपा और आरएसएस को पीड़ा पहुंचा रहा है और वे विभिन्न माध्यमों से व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, आरक्षण आरएसएस व भाजपा को पीड़ा दे रहा है। वे इसे खत्म करना चाहते हैं। हर रोज जब वे जागते हैं तो यह उन्हें परेशान करता है। चाहे जिस भी कल्पना में आरएसएस/भाजपा जीते है, हम इसे होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, मुद्दा यह है कि आरएसएस और भाजपा दलितों, जनजातियों व ओबीसी के आरक्षण के विचार के साथ नहीं जी सकते। यह उन्हें परेशान करता है और उन्होंने इसे मिटाने की कोशिश की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ मुद्दा उठाया। चौधरी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर दलितों के सशक्तिकरण के प्रमुख औजार को 'बड़ा नुकसान' पहुंचाने को लेकर हमला किया और सरकार से फैसले पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय में कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का दावा करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य नियुक्तियों में आरक्षण प्रदान करने के लिए बाध्य नहीं हैं।
Published

और पढ़ें