ताजा पोस्ट

दिल्ली में पाबंदियां बढ़ीं

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में पाबंदियां बढ़ीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाएगी। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाने के लिए यह बात कही है। लेकिन साथ ही यह उनकी सरकार ने पाबंदियां सख्त करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को सरकार ने निजी कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है और कहा है कि सभी निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम कराएं। इससे एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीडीएमए की बैठक के बाद रेस्तरां और बार बंद करने का फैसला किया गया था। वीकेंड कर्फ्यू और दूसरी कई पाबंदियां पहले से लागू हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि अभी जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें स्थिति नियंत्रण होने पर जल्दी ही हटा भी ली जाएगीं। उन्होंने कहा- हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि जो पाबंदियां दिल्ली में हैं उसको एनसीआर में भी लागू किया जाए। Read also राजधानी दिल्ली में आज कोरोना से 23 लोगों की मौत, सामने आए 21 हजार 259 नए केस केजरीवाल ने कहा- इस वक्त हमारे लिए यह देखना ज्यादा जरूरी है कि लोगों के रोजगार पर असर न हो। दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- हमारी तैयारी पूरी है। जरूरत पड़ी तो हम 37 हजार बेड तक तैयार कर सकते है और आईसीयू बेड भी बढ़ा सकते हैं लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है। उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि दिल्ली में एक-दो दिन में ही तीसरी लहर का पीक आ जाएगा। इस बीच दिल्ली के सभी निजी कंपनियों के दफ्तर बंद करने का फैसला किया गया है। इसका मतलब है कि अब दिल्ली के निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीडीएमए ने मंगलवार को आदेश में कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़ कर सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
Tags :
Published

और पढ़ें