ताजा पोस्ट

मप्र में सवा 5 लाख श्रमिकों की वापसी

ByNI Desk,
Share
मप्र में सवा 5 लाख श्रमिकों की वापसी
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक विभिन्न राज्यों में फंसे करीब सवा पांच लाख श्रमिकों की वापसी हो चुकी है। यह श्रमिक बस और ट्रेन के माध्यम से अपने गांव-कस्बों तक पहुंचे हैं। अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी आई.सी.पी.केशरी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे पांच लाख 23 हजार श्रमिकों को अभी तक मध्य प्रदेश लाया जा चुका है। इनमें से तीन लाख 64 हजार बसों से और एक लाख 59 हजार ट्रेनों से लाए गए हैं। अभी तक श्रमिकों को लेकर 125 ट्रेन आ चुकी हैं। वहीं अन्य प्रदेशों के लगभग चार लाख श्रमिकों को अब तक बसों से अन्य प्रदेशों की सीमा तक पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी का क्रम लगातार जारी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आवश्यक होने पर क्वोरंटाइन की व्यवस्था भी की जा रही है।
Published

और पढ़ें