समाचार मुख्य

कांग्रेस शासित राज्यों का जीएसटी बाकी

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस शासित राज्यों का जीएसटी बाकी
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। चिदंबरम ने कहा है कि अभी तक सभी कांग्रेस शासित राज्यों के जीएसटी का बकाया नहीं दिया गया है, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दावा कर रही हैं कि भुगतान किया जा चुका है। असल में सीतारमण ने एक टेलीविजन चैनल के इंटरव्यू में जीएसटी बकाए का बारे में पूछे जाने पर कहा था कि केंद्र ने सबका बकाया चुका दिया है। इसे लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिंदबरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने अभी तक कांग्रेस शासित प्रदेशों के जीएसटी बकाए का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि एक जून तक सिर्फ पंजाब का जीएसटी बकाया 7,393 करोड़ रुपए है। इसी तरह छत्तीसगढ़ का जीएसटी बकाया 3,069 करोड़ रुपए और राजस्थान का 7,142 करोड़ रुपए है। चिदंबरम ने लिखा- इतना बकाया होने के बावजूद वित्त मंत्री दावा कर रही हैं कि उन्होंने सभी राज्यों को जीएसटी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के मुताबिक लगातार आठ महीनों से जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो रही है। मई में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अप्रैल में 1.41 लाख करोड़ रुपए की रिकार्ड वसूली हुई थी।
Published

और पढ़ें