ताजा पोस्ट

किमी स्कीम के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share
किमी स्कीम के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हिसार। हरियाणा सरकार के किलोमीटर स्कीम के तहत 190 प्राइवेट बसें चलाने के फैसले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेश भर के डिपो में दो घंटे विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन रोडवेज तालमेल कमेटी के नेतृत्व में हुआ।  हिसार डिपो में विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान राजपाल नैन, कुलदीप पाबड़ा, रमेश माल व राजकुमार चौहान ने की। प्रदर्शनकारी रोडवेज कर्मचारियों को संबोधित करते हुए तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा व जयभगवान बडाला ने मांग की कि सरकार इस फैसले को तुरंत वापस ले और रोडवेज तालमेल कमेटी के साथ बैठक में मानी गई मांगों को तुरंत लागू करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का यह फैसला चहेते निजी ट्रांसपोर्टरों को फायदा पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सही मायने में प्रदेश की जनता को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सुविधा देना चाहती है तो सरकार रोडवेज के बेड़े में 14 हजार बसें शामिल करे। इससे प्रदेश की आम जनता को सुगम व सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी, वहीं प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
Published

और पढ़ें