ताजा पोस्ट

Kabul Blast : काबुल में हालात बेहद नाजुक, अब रॉकेट से हमलों की आशंका, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई आपात बैठक

Share
Kabul Blast : काबुल में हालात बेहद नाजुक, अब रॉकेट से हमलों की आशंका, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई आपात बैठक
नई दिल्ली | Rocket Attack Alert : तालिबानी घमासान के बची आज गुरूवार को अफगानिस्तान में दो जबरदस्त धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इन धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर घायल है। ये फिदायीन हमला बताया जा रहा है। इस हमले में अमेरिका के भी कई सैनिकों के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए धमाकों में बच्चों-महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है। ये संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। इसी बीच, ब्रिटिश-फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने वहां और धमाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये भी पढ़ें :- काबुलः बैठे रहो और देखते रहो ? Joe Biden said on the situation in Afghanistan, said - Criticisms will not make a difference, the army should be ashamed... काबुल एयरपोर्ट निशाने पर, रॉकेटों से हो सकते हैं हमले Rocket Attack Alert : इस हमले को लेकर इस्लामिक स्टेट समूह पर शक की सूई घूम रही है। पश्चिमी देशों काबुल में इस हमले के लिए पहले ही चेता दिया था। अमेरिका समेत ब्रिटिश-फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने यहां और धमाके होने की चेतावनी दी है। खबरों के अनुसार, काबुल में अभी और धमाके होंगे। रॉकेट के जरिए काबुल एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया जा सकता है। ये भी पढ़ें :- धमाकों से थर्रा उठा Kabul, फिदायीन हमले में महिलओं-बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, अमेरिकी सैनिक घायल Afghanistan अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक Kabul Blast: काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों ने अमेरिका जैसी महाशक्ति को भी हिलाकर रख दिया है। इस हमले में अमेरिका के भी कई सैनिक घायल बताए गए हैं। एयरपोर्ट के नजदीक हुए हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन (Joe Biden) ने तुरंत आपात बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने भी काबुल हमलों को लेकर बैठक बुला ली है। इन सबके बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट के पास ऐसे खतरनाक हालात बने अभी और बने रहेंगे। ये भी पढ़ें :- काबुल हवाई अड्डे पर पानी की बोतल 40 डॉलर में, चावल की प्लेट 100 डॉलर में – अफगान मैन का दावा
Published

और पढ़ें