ताजा पोस्ट

पंजाब पुलिस में हड़कंप! तरन तारन में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

ByNI Desk,
Share
पंजाब पुलिस में हड़कंप! तरन तारन में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला
चंडीगढ़ | Tarn Taran Rocket Launcher Attack: पंजाब में एक बार फिर से पुलिस पर बड़ा हमला हुआ है। पुलिस पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। जिसमें बिल्डिंग के शीशे टूट गए। पुलिस थाने को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाकर लोगों में दहशत फैलाई गई है। ये भी पढ़ें:- 2024 के लिए विपक्ष को आपसी विन-विन समझौता करना होगा! जानकारी के अनुसार, पंजाब के तरन तारन जिले के थाना सरहाली के सांझ केंद्र में शुक्रवार देर रात रॉकेट लॉन्चर दागा गया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक हमला करने वाले के इरादों और हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। ये भी पढ़ें:- वाह रे कांग्रेस! हिमाचल में पहले जीत के लिए माथापची, अब सीएम चेहरे को लेकर हंगामा हो सकती है आतंकी साजिश ये सनसनीखेज घटना बीती रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आपको बता दें कि, इससे पहले पंजाब पुलिस के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर मोहाली पर भी इसी तरह का रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था। जिसकी जांच पड़ताल में यह आतंकी हमला होना सामने आया था। ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि, कही ये भी आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं। ये भी पढ़ें:- बिहार बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा टाइम टेबल थाने में मौजूद थे 8-9 पुलिसकर्मी Tarn Taran Rocket Launcher Attack:  बताया जा रहा है कि, आधी रात को रॉकेट लॉन्चर थाने के लोहे के गेट से आकर टकराया और सांझ केंद्र की ईमारत के पास जाकर गिर गया, जिसके चलते ईमारत के शीशे और खिड़कियों को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान थाने में एसएचओ प्रकाश सिंह के समेत 8-9 पुलिस कर्मी मौजूद थे। लेकिन सभी सुरक्षित है। ये भी पढ़ें:- BCCI सचिव जय शाह ने Rohit Sharma की चोट पर दिया बयान, नहीं खेलेंगे…
Published

और पढ़ें