समाचार मुख्य

कंधार हवाईअड्डे पर रॉकेट से हमला

ByNI Desk,
Share
कंधार हवाईअड्डे पर रॉकेट से हमला
rockets hit kandahar airport काबुल। कंधार से भारतीय राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाए जाने के एक महीने के अंदर तालिबान का हमला कंधार पर शुरु हो गया है। कंधार हवाईअड्डे पर रॉकेट से हमला होने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए हैं। इनमें से दो रनवे पर गिरे और विस्फोट हो गया। हवाईअड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि रनवे को ठीक करने का काम किया जा रहा है। रविवार शाम तक काम पूरा होने की उम्मीद है। Read also आम आदमी लगा जोर का झटका, रसोई गैस सिलेंडरो की कीमतों में 73.5 रुपए का बड़ा उछाल शनिवार देर रात हुए इस हमले में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। हमले के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हमले के पीछे तालिबान का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब तालिबान के लड़ाकों ने हेरात, लश्कर गाह और कंधार को चारों तरफ से घेर रखा है। फिलहाल कंधार में उनकी अफगान सुरक्षा बलों के साथ जंग जारी है। कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां के हवाईअड्‌डे का इस्तेमाल अफगानिस्तान की सेना को हथियार और रसद भेजने में भी किया जाता है। इसलिए तालिबान इस एयरपोर्ट पर कब्जा कर अफगान सेना को मिलने वाली मदद को रोकना चाहता है। Read also Tokyo Olympic में भारत की एक और जीत, 41 साल बाद Hockey के Semifinal में पहुंचा, मुकाबला बेल्जियम से होगा इस बीच अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने अमेरिका की मदद से तालिबानियों के कब्जे वाले कई गांव खाली करा लिए हैं। अफगान फौजों की कार्रवाई से यह भी पता चला है कि तालिबान के लड़ाकों के साथ पाकिस्तानी फौज के लोग भी शामिल हैं। अफगान फौजों के साथ मुठभेड़ के दौरान जो लोग मारे गए उसमें पाकिस्तानी सेना में अधिकारी भी थे। उनके पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र भी मिले हैं। बहरहाल, कंधार और आसपास के इलाकों में चल रही जंग की वजह से अभी तक कंधार से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। इन लोगों ने पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों में जाकर शरण ली है। rockets hit kandahar airport
Published

और पढ़ें