Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

स्पाइस जेट के विमान में बम की अफवाह

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पुणे जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रोक दिया गया। गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे स्पाइस जेट के विमान को पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। तभी इसमें बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बारे में कॉल आई थी, जिसकी सूचना उसने आगे दी। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, देर रात तक विमान की तलाशी हुई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन मानक सुरक्षा प्रक्रिया, एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया गया।

इससे पहले 10 जनवरी को मॉस्को से गोवा आ रही एक विशेष विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.। बम निरोधक दस्ते ने सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला और उनकी जांच की। विमान की बारीकी से  तलाशी ली गई। हालांकि उसमें भी कोई बम नहीं मिला।

Exit mobile version