कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास से सेना हटाने का रूस का दावा क्या धोखा है? यूक्रेन का कहना है कि रूस धोखा दे रहा है। वह ध्यान भटकाने के लिए बातें कर रहा है और सैनिकों को इधर-उधर कर रहा है। अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है। अमेरिका ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को राजधानी कीव के पास नए सिरे से तैनात कर रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को तुर्की के इस्तांबुल में हुई चौथे दौर की वार्ता के बाद रूस ने कहा कि वह आपसी भरोसा बढ़ाने के लिए राजधानी कीव से सैनिक हटा रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि रूस अब पूर्वी यूक्रेन के डोनबास इलाके की लड़ाई पर ध्यान दे रहा है। russia ukraine conflict
यूक्रेन पर रूस के हमले के 35 दिन हो गए हैं और पिछले दो-तीन दिन से इस बात की उम्मीद बंधी थी कि रूस अपने सैनिकों को राजधानी कीव के पास से हटा रहा है तो इससे शांति बहाली का रास्ता खुलेगा। लेकिन यूक्रेन की सेना के आला अधिकारियों का कहना है यूक्रेनी सेना का ध्यान भटकाने के लिए रूस सिर्फ कुछ सैनिक टुकड़ियों की अदला-बदली कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट, उसकी वापसी का नहीं, बल्कि नए सिरे से तैनाती का संकेत दे रही है।
Read also उदात्त मूल्य कट्टर नहीं होते
इस बीच रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों पर हमला बंद नहीं कर रहे हैं। वे लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। रूसी सैनिकों ने मायकोलाइव में प्रशासनिक मुख्यालय की इमारत पर रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोगों के घायल होने की खबर है। कई और शहरों में रूसी सैनिकों ने हमला किया है।
इससे पहले सोमवार को इस्तांबुल में दोनों देशों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, जिसे रूस ने सकारात्मक बताया। दोनों देशों में युद्धविराम पर सहमति नहीं बन पाई लेकिन मीटिंग के बाद एक रूसी प्रतिनिधि ने दावा किया कि जल्दी ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की की तुर्की में मुलाकात हो सकती है। इसी के साथ रूस ने यूक्रेन पर हमले कम करने का ऐलान किया था और राजधानी कीव से सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आई थीं। लेकिन यूक्रेन को इस पर भरोसा नहीं है क्योंकि पुतिन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर भड़कते हुए यूक्रेन को कुचल देने की बात कही है। russia ukraine conflict