ताजा पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, लड़कियों के लिए खुलेगा सैनिक स्कूल..जानें प्रवेश मानदंड

Share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, लड़कियों के लिए खुलेगा सैनिक स्कूल..जानें  प्रवेश मानदंड
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 88 मिनट का देश के नाम संबोधन दिया। पीएम मोदी ने घोषणा की कि सैनिक स्कूल अब पूरे भारत में महिला छात्रों के लिए भी खुलेंगे। पीएम के मुताबिक लाखों बेटियां कि वे भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाने चाहिए। मिजोरम के सैनिक स्कूलों ने करीब ढाई साल पहले छात्राओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे। अब लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूल खुलेंगे। ( Sainik School will open for girls ) Sainik School will open for girls also read: Congress को बड़ा झटका, Sushmita Dev Singh ने छोड़ी पार्टी, राहुल-प्रियंका के थी काफी करीब

ये होगा प्रवेश का नियम

सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2021-22 के लिए उपस्थित होना होगा। प्रवेश परीक्षा केवल कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। ये आवासीय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध हैं। छात्रों को AISSEE के लिए ऑनलाइन एक फॉर्म भरकर और यदि लागू हो तो उनके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन करना होगा। ( Sainik School will open for girls ) Sainik School will open for girls

इम कक्षाओं मे प्रवेश के लिए ये नियम ( Sainik School will open for girls )

परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। उनकी आयु 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिस वर्ष वे कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, उस वर्ष के 31 मार्च को। उन्होंने कक्षा 5 की परीक्षा भी पास कर ली होगी या उपस्थित हो रहे होंगे। कक्षा 9 के लिए, उम्मीदवारों की आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वर्ष के लिए 31 मार्च तक, और कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। कक्षा 6 में दाखिले के लिए छात्रों की उनके गणितीय ज्ञान और भाषा की क्षमता और सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 9 के लिए, AISSEE में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन के प्रश्न शामिल होंगे। अंतिम साक्षात्कार दौर के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए छात्रों को एआईएसएसईई परीक्षा और उसके बाद मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी। ( Sainik School will open for girls )
Published

और पढ़ें