ताजा पोस्ट

सलमान रशदी की स्थिति में सुधार

ByNI Desk,
Share
सलमान रशदी की स्थिति में सुधार
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में हुए जानलेवा हमला के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रशदी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि वे बोल पा रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को रशदी पर एक लाइव कार्यक्रम के दौरान 24 साल के हादी मटर नाम के एक युवक ने हमला किया था। मटर ने उनके गले पर और पेट में चाकू से 10-15 बार हमला किया, जिसके बाद रशदी को हेलीकॉप्टर से ले जाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक डॉक्टर ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि उनके गले और पेट पर चाकू के कई घाव थे। उनकी सर्जरी की गई है। मटर पर हत्या के प्रयास और मारपीट का आरोप लगा है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चला है कि वह शिया चरमपंथ और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी के प्रति सहानुभूति रखता है, लेकिन जांच एजेंसियों को अब तक कोई सीधा लिंक नहीं मिला है। हादी मटर कैलिफोर्निया में पैदा हुआ था। लेकिन वह हाल ही में न्यू जर्सी चला गया। गौरतलब है कि 33 साल पहले ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैना ने रदी के उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर फतवा जारी किया था। हमले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, ईरान के एक राजनयिक ने कहा है- हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि दूसरी ओर ईरान में मीडिया मटर की तारीफ में लगा है।
Published

और पढ़ें