ताजा पोस्ट

समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के सामने गोरखपुर सदर सीट से महिला को उतारा चुनावी मैदान में

ByNI Political,
Share
समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के सामने गोरखपुर सदर सीट से महिला को उतारा चुनावी मैदान में
गोरखपुर | Shubhavati Shukla Against Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Polls 2022) के लिए आखिरकार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार सामने आ ही गया है जो कि, सीएम योगी के खिलाफ चुनावी जंग में उतरेगा। आज सोमवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 24 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है जिसमें पार्टी ने गोरखपुर सदर से यूपी सीएमयोगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है। बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh में मतदाताओं से बोले पीएम मोदी- यूपी के लिए ही नहीं, देश के लिए वोट करें… xUp asseimbly election भाजपा नेता रह चुके दिवंगत उपेंद्र शुक्ला दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी को सपा ने टिकट देकर राजनीतिक सरगरमियां बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि, ऐसे में यहां मुकाबला अब और भी ज्यादा कड़ा होने वाला है। क्योंकि, दिवंगत उपेंद्र शुक्ला यहां के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, 2019 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर रवि किशन को इस सीट से खड़ा किया था। बता दें कि, उपेंद्र शुक्ला की पत्नी ने पिछले दिनों सपा के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया गया है। ये भी पढ़ें:- ओवैसी पर हुए हमले पर बोले शाह- भड़काऊ भाषण देते हैं सुरक्षा लेते नहीं हैं, हम क्या कर सकते हैं… Akhilesh Yadav SP UP : Shubhavati Shukla Against Yogi Adityanath: आपको ये भी बता दें कि, गोरखपुर शहर सीट से भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद ने भी सीएम योगी के खिलाफ उतरते हुए मोर्चा खोल रखा है। जिससे ये सीट यूपी की सबसे रोमांचक मुकाबले वाली सीट मानी जा रही है। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज सिर्फ तीन दिन बाद 10 फरवरी से होने वाला है। यहां मतदान सात चरणों में संपन्न होगा। ये भी पढ़ें:- Punjab Election : चुनाव के पहले बाहर आया डेरा प्रमुख काम रहीम, 25 जनवरी को ही लिख दी थी चिट्ठी …
Published

और पढ़ें