ताजा पोस्ट

बुंदेलखंड की धरती से BJP पर गरजे Akhilesh Yadav, कहा- दिल्ली से कैंची आती है और लखनऊ में फीता कटता है

ByNI Political,
Share
बुंदेलखंड की धरती से BJP पर गरजे Akhilesh Yadav, कहा- दिल्ली से कैंची आती है और लखनऊ में फीता कटता है
बुंदेलखंड | Akhilesh Yadav Attack on BJP: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) का घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां योगी सरकार को मिलकर घेरने की फिराक में नजर आ रही है। मायावती के बाद अब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज बुधवार को बुंदेलखंड की धरती से यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी के साथ अखिलेश ने सभी विपक्षी पार्टियों से भाजपा के खिलाफ एक होने की अपील भी की है। योगी सरकार पर प्रहार करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, यूपी को अब योगी नहीं, योग्य सरकार चाहिए। Uttar Pradesh Akhilesh Yadav ये भी पढ़ें:- Parliament Winter Season : सासंदों का निलंबन वापस लेने पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बाद स्थगित हुई कार्यवाही… डबल इंजन की सरकार फेल Akhilesh Yadav Attack on BJP: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड पहुंचते-पहुंचते फेल हो गई है। अब तो बुंदेलखंड की जनता भी मान गई है कि भाजपा ने चुनावों से पहले जो वादे किए थे वे सिर्फ जुमले थे। ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर Akhilesh yadav दिल्ली से कैंची आती है और लखनऊ में फीता कटता है सपा सुप्रीमो यही चुप नहीं रहे उन्होंने योगी सरकार के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि, दिल्ली से कैंची आती है और लखनऊ में फीता कटता है। देश में अब महंगाई का बोलबाला है। जो महंगाई कर रहे हैं वे गरीब के दुश्मन हैं। काम कुछ हो नहीं रहा सिर्फ नाम बदलकर विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं, अब जनता सरकार बदल देगी। ये भी पढ़ें:- मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए बीजेपी ने पूरे यूपी में 6 यात्रा की योजना बनाई
Published

और पढ़ें