इम्फाल। मणिपुर (Manipur) के उखरुल जिले (Ukhrul District) में राजधानी इम्फाल से करीब 80 किलोमीटर दूर एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट (IED Blast) में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है। उखरुल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इम्फाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात फुंगरितांग और व्यूलैंड इलाकों के बीच कुछ बदमाशों ने विस्फोट कर दिया। बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसमें चार छोटे व्यापारी और एक गाड़ी खींचने वाला घायल हो गया। पांचों दूसरे राज्यों के हैं। विस्फोट से सड़क का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें- http://मैं ब्रावो की जगह नहीं भर सकता: तुषार देशपांडे
तीन घायलों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से जख्मी बिहार (Bihar) के संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) और मंगल महतो (Mangal Mahato) को इम्फाल के एक अस्पताल में भेजा गया है। आईईडी विस्फोट के पीछे क्या मंशा थी इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और असम राइफल्स की टुकड़ियों ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। (आईएएनएस)