ताजा पोस्ट

‘लाउडस्पीकर’ विवाद पर संजय राउत का राज ठाकरे को करारा जवाब, कहा- हमें कोई हिन्दुत्व न सिखाए

ByNI Desk,
Share
‘लाउडस्पीकर’ विवाद पर संजय राउत का राज ठाकरे को करारा जवाब, कहा- हमें कोई हिन्दुत्व न सिखाए
मुंबई | Loudspeaker Controversy:  देश में इन दिनों राजनीतिक मुद्दा बना ‘लाउडस्पीकर’ मामला लगातार भभगता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की की ओर से लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को बंद करने की मांग और चेतावनी को लेकर अब शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, हिन्दुत्व शिवसेना के खून में है, हमें कोई हिन्दुत्व न सिखाए। ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड कांग्रेस में उठने लगे बगावती सुर, पार्टी छोड़ने को तैयार कई दिग्गज नेता! आजकल बज रहा लाउडस्पीकर, भाजपा का ही भोंपू... सांसद संजय राउत ने लाउडस्पीकर मामले में राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि, आजकल ये जो लाउडस्पीकर बज रहा है वह भाजपा का ही भोंपू है ये सबको पता है। ईडी की कार्यवाही से अभय मिले इसलिए ये आजकल बीजेपी की भाषा बोल रहे है। राउत ने आगे कहा कि, भाजपा जब खुद सामना नही कर पाई तो राज ठाकरे के रूप में लाउड स्पीकर को आगे कर दिया है। वहीं, ईडी की कार्रवाई से पीछा छुड़ाने के लिए मनसे नेता राज ठाकरे का भी भोंगा शुरू हो गया। ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सरकार को राज ठाकरे की चेतावनी! 3 मई तक बंद करें लाउडस्पीकर, नहीं, तो हम बजाएंगे हनुमान चालीसा मस्जिदों के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा आपको बता दें कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को 3 मई से पहले कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और कहा है कि, शिवसेना की सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री पद खोने के बाद इमरान खान की पहली रैली आज, होगा खुलासा, कैसे सत्ता से हटाया गया!
Published

और पढ़ें