ताजा पोस्ट

सत्येंद्र जैन की सुविधाएं घटाई गईं

ByNI Desk,
Share
सत्येंद्र जैन की सुविधाएं घटाई गईं
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाएं कम कर दी गई हैं। वे धन शोधन के मामले में जेल में बंद हैं और पिछले दिनों जेल की वीडियो सामने आई थी, जिसमें बाहरी लोगों से मिलते, मसाज कराते और विशेष सुविधाओं के साथ रहते दिखाया गया था। इसके बाद उप राज्यपाल ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुविधाएं कम करने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि जैन के कमरे से कुर्सी, टेबल और दरी भी हटा दी गई है। अब उनकी सेल में सिर्फ टीवी है। यह सजा उन्हें 15 दिनों के लिए मिली है। इस दौरान वे किसी से मिल भी नहीं पाएंगे। उन पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगा है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से बनाई गई कमेटी की सिफारिशों के बाद यह फैसला किया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने यानी नवंबर में सत्येंद्र जैन की कुछ फुटेज सामने आई थीं, जिनमें उनको सेल में सुविधाएं लेते देखा गया था। फुटेज में कई कैदी सेल में उनकी मालिश करते दिखे थे। उनकी सेल में कुर्सी, टेबल और दरी भी नजर आई थी, जो जेल के नियम के खिलाफ है। शनिवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से गठित हाई पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट आई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। खबरों के मुताबिक, जेल में बंद अन्य कैदियों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि जैन की मदद के लिए कोई उनकी सेल में नहीं जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेल प्रमुख संदीप गोयल की जैन के साथ मिलीभगत थी। कमेटी ने मंत्री को सेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए गोयल के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि रिपोर्ट से पहले ही गोयल को निलंबित  कर दिया गया है।
Published

और पढ़ें