ताजा पोस्ट

Rahul Vohra Died: दूसरों को हंसाने वाले राहुल ने मदद मांगते हुए दुनिया को कहा 'अलविदा'

Share
Rahul Vohra Died: दूसरों को हंसाने वाले राहुल ने मदद मांगते हुए दुनिया को कहा 'अलविदा'
  • New Delhi: देश में कोराना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. एक के बाद कई लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है.  ऐसे में एक और नामी  ऐक्टर और थिअटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा का कोरोना से निधन हो गया. इस संबंध में  डायरेक्टर और थिअटर गुरु अरविंद गौड़ ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए इस खबर को कन्फर्म किया है. बता दें कि राहुल पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना से लड़ रहे थे. इसके साथ ही राहुल लगातार सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगा रहे थे. राहुल ने कल भी अपने आखिरी पोस्ट में बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद आज (रविवार) उनका देहांत हो गया. बता दें कि राहुल के सोशल मीडिया में काफी एक्टिव थे. उनके वीडियो के लिए लोग उन्हें खासा पसंद भी करते थे. हमेशा लोगों के चेहरे पर उनके वीडियो से मुस्कान आ जाती थी. लेकिन ऐसे समय में राहुल का कोरोना से निधन जब वे अपने बेहतर इलाज के लिए मदद मांगते रहे.

थिएटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का किया था रुख

उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा को पसंद करने का एक कारण ये भी था कि राहुल के वीडियो में अश्लीलता के नाम पर कुछ नहीं होता था. यहीं कारण है कि हर उम्र के लोग राहुल के वीडिया को पसंद किया करते थे. राहुल ने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख किया था.  राहुल कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके थे.  पिछले दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. राहुल ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि  'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा.' राहुल ने आगे लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.' इसे भी पढें- Corona Crisis: जर्नल ‘द लैंसेट’ के संपादकीय में  पीएम मोदी और सरकार के काम को बताया ’अक्षम्य’, जानें, क्या बताए उपाय

अरविंद गौड़ ने लिखा भावुक नोट

राहुल के निधन की खबर के बाद से कई लोगों ने शोक प्रकट किया है. अरविंद गौड़ ने  भावुक नोट लिखते हुए कहा कि   'राहुल वोहरा चला गया.  मेरा होनहार ऐक्टर अब नहीं रहा.कल ही राहुल ने कहा था कि 'मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता.' कल शाम ही उसे राजीव गांधी हॉस्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है...आखिरी नमन.. बता दें कि पिछले हफ्ते भी राहुल ने कई पोस्ट में अपने इलाज के लिए मदद मांगी थी. एक ऐसी ही पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं. लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं है. क्या कोई ऐसा हॉस्पिटल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है, और कोई देखने वाला नहीं है. इसे भी पढें- IPL2021: पिता के सेवा करने के मौके को इस खिलाड़ी ने 2 दिन पहले बताया था भाग्य, आज नहीं रहे पिता
Published

और पढ़ें