ताजा पोस्ट

Good News : Sputnik V 1 मई को पहुंच जाएगी भारत, राहत की उम्मीद

Share
Good News : Sputnik V 1 मई को पहुंच जाएगी भारत, राहत की उम्मीद
New Delhi: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जमकर कहर बरसा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दूसरी और मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. इसी बीच रूस से भारत के लिए एक राहत भरी खबर आई है. जानकारी के अनुसार रूस की कोरोना वैक्सीन sputnik v भी 1 मई को भारत पहुंच जाएगी. इस संबंध में RDIF CEO किरिल दिमित्रीव ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत इस वैक्सीन का एक अहम निर्माता है उन्होंने.कहा कि भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंतित करने वाले हैं इसे देखते हुए हम जल्द से जल्द भारत तक वैक्सीन पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं. बता दें कि भारत में फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बनाई हुई COVISHILD, भारत बायोटेक की COVAXIN और ASTRAZENECA  दी जा रही है.

SPUTNIK V दुनिया में सबसे पहले हुई थी रजिस्टर

विश्व भर में फैले कोरोना वायरस को हराने के लिए सबसे पहले रूस की स्कूटनी V को ही रजिस्टर कराया गया था. इसके बारे में बताया गया कि कई परीक्षणों के बाद इसे मंजूरी दी गई थी. कोरोना वायरस के केस में इसे 91.6% तक प्रभावी माना गया था. दिमत्रिव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह दुनिया में बना अब तक का सबसे प्रभावी टीका है.  इस संबंध में दिल्ली के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर डायरेक्टर डॉ संदीप नायर ने कहा कि हमने रूस की वैक्सिंग पर स्टडी की है यह सबसे अच्छा बैकअप है. उम्मीद की जा सकती है  इससे लोगों को राहत मिल सकेगी. इसे भी पढें- Oxygen Crisis: ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए बाबा रामदेव ने दिये ये टिप्स

भारत के हालातों में हो सकती है ज्यादा प्रभावी

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि यह ब्रिटेन की तरह ही तेजी से फैल सकता है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो यह मूल  वायरस की तुलना में कम घातक है.  बताया जा रहा है कि भारत में पाए जा रहे कोरोना के मामले डबल न्यू टेंस वाले हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि यह लोगों को बीमार तो करता है लेकिन मरीजों की इसमें कम मौतें होती है.  ऐसे में रूस की वैक्सीन का इंतजार करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.  क्योंकि यह वैक्सीन भारत के हालातों में ज्यादा प्रभावी हो सकती है. इसे भी पढें-  GNCTD Bill 2021 : दिल्ली में अब सरकार का अर्थ उपराज्यपाल, केंद्र ने लागू किया नया कानून
Published

और पढ़ें