ताजा पोस्ट

शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, आज रात 8 बजे ले सकते हैं शपथ, भुट्टो को भी मिल सकती है केबिनेट में जगह

ByNI Desk,
Share
शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, आज रात 8 बजे ले सकते हैं शपथ, भुट्टो को भी मिल सकती है केबिनेट में जगह
नई दिल्ली | Shahbaz Sharif Pakistan New PM: आखिरकार पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक उठापटक का अंत हो गया है। पाकिस्तान को नया वजीर-ए-आला मिल गया है। आज नेशनल असेंबली में देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ को चुन लिया है। दूसरी ओर, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सभी सांसदों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। ये भी पढ़ें:- देवघर के त्रिकुट पर्वत पर बड़ा हादसा, रोपवे में खराबी के बाद हवा में झूल रहे कई पर्यटक, एक की मौत आज रात 8 बजे ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ Shahbaz Sharif Pakistan New PM: खबरों की मानें तो नेशनल एसेंबली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ आज सोमवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। खबर है कि, उनकी कैबिनेट में बिलावल भुट्टो भी विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। पाकिस्तानी संसद में नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया और और वोटिंग के बाद शरीफ को पीएम नियुक्त करने की घोषणा हुई। ये भी पढ़ें:- रामनवमी हिंसा पर सख्त शिवराज सरकार! पथराव करने वालों के घरों-दुकानों पर चला बुलडोजर किसी के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले शरीफ ने कहा कि, हम बदले की राजनीति को कतई बढ़ावा नहीं देंगे, किसी के खिलाफ भी बेवजह कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, इमरान खान के 6 करीबियों को बिना इजाजत देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। ये भी पढ़ें:- कोरोना से राहत के बीच दिल्ली में बढ़े मामले, देश में आज सामने आए 861 संक्रमित, एक्टिव केस रह गए 11 हजार
Published

और पढ़ें