भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री काे देश के विकास में उनके योगदान के लिए सदियों तक याद किया जायेगा।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान-जय किसान के मंत्र के साथ देश की बागडोर संभाली थी।
उन्होंहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य का परिचय दिया था। वे असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। देश के विकास में उनका योगदान सदियों तक याद किया जायेगा। कमलनाथ ने स्वर्गीय शास्त्री के विचारों को व्यक्त करते हुए लिखा है कि हमारे देश में आर्थिक मुद्दे उठाने बहुत जरुरी है, क्योंकि उन्हीं मुद्दों से हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ सकते हैं।