nayaindia शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी और इसके आस-पास के गंतव्यों में लंबे अंतराल के बाद रातभर बर्फबारी हुई, जिससे बर्फबारी का आनंद लेने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं।

यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। बर्फबारी से होटल मालिकों की उम्मीद जगी है कि नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे।

शिमला के पास पर्यटक स्थलों, जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे हिल स्टेशन और भी मनोरम हो गए हैं।

सोलन जिले के धरमपुर में भी बर्फबारी हुई। इससे कसौली और चैल में पर्यटन स्थल मनोरम हो गए हैं। बर्फबारी की खबर सुनते ही अधिक पर्यटक शिमला घूमने आएंगे। यह स्थल इमारतों की शाही भव्यता के लिए जाना जाता है, जो ब्रिटिशकाल में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी।

इसी तरह, मनाली और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर की दूरी पर सोलंग स्की ढलान और कल्पा में बर्फबारी हुई। एक मौसम अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला और इसके आस-पास के पर्यटन स्थलों में बर्फ की अच्छी परत जमी है और यह अगले कुछ दिनों तक बर्फ में ढका रहेगा। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के फिर से बनने की आशंका है और इसके बाद मौसम शुष्क होगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
केरल विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट में खत्म
केरल विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट में खत्म