ताजा पोस्ट

शिंदे ने शिव सेना पर दावा किया

ByNI Desk,
Share
शिंदे ने शिव सेना पर दावा किया
नई दिल्ली। शिव सेना के बागी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी पर अपना दावा किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को बताया है कि शिव सेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग कर दी गई है और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। ध्यान रहे उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पिछले ही महीने नई कार्यकारिणी बनी थी। लेकिन तीन दिन पहले एक बैठक करके शिंदे ने पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी और नई कार्यकारिणी बनाई। उन्होंने हालांकि उद्धव ठाकरे को अध्यक्ष पद से नहीं हटाया है। बहरहाल, एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग को लिखा है कि उद्धव ठाकरे द्वारा नियुक्त शिव सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग कर दी गई है और उन्होंने एक नई कार्यकारिणी का गठन किया है। शिंदे ने अपने पत्र में लिखा है कि नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन में शिव सेना के अधिकांश नेताओं ने हिस्सा लिया है। ध्यान रहे शिव सेना के ज्यादातर सांसद और विधायक पहले ही एकनाथ शिंदे के साथ जा चुके हैं। इसके बाद वे पार्टी संगठन पर कब्जा करने के लिए पहल कर रहे हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें