ताजा पोस्ट

शिवपाल ने भंग किया पार्टी संगठन

ByNI Desk,
Share
शिवपाल ने भंग किया पार्टी संगठन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने और ट्विटर पर प्रधानमंत्री सहित दूसरे भाजपा नेताओं को फॉलो करना शुरू करने के बाद उन्होंने अब समान नागरिक संहिता की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सारी ईकाइयों को भंग कर दिया है। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। Shivpal dissolved party organization ध्यान रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। अब मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। शिवपाल यादव के जल्दी ही भाजपा की सदस्यता लेने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव और समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। भाई के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अखिलेश का साथ देने की अपील की है।  Read also खंड-खंड से अखंड का मॉडल! इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक के अपनी सभी राज्य कार्य समितियों, राष्ट्रीय और राज्य कार्य प्रकोष्ठों और प्रवक्ताओं को भंग कर दिया है। असल में अखिलेश यादव इस उम्मीद में सपा में लौटे थे कि विधानसभा चुनाव सपा जीतेगी तो उनकी सरकार में वापसी होगी। लेकिन सपा चुनाव नहीं जीत सकी और उसके बाद से ही शिवपाल यादव पार्टी से नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। 
Published

और पढ़ें